पुरानी पेंशन बहाली की मांग , कल 8 अप्रैल को निकलेगा मशाल जुलूस

 पुरानी पेंशन बहाली की मांग , कल 8 अप्रैल को निकलेगा मशाल जुलूस

 जनगणमन‌.लाईव

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद कार्यकारिणी चमोली द्वारा एक बैठक आहूत की गयी । जिसमें 8 अप्रैल, को जनपद कार्यकारिणी चमोली के द्वारा राष्ट्रीय, प्रान्तीय तथा मण्डलीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली हेतु पेंशन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में सांय 5 बजे से भगवान गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से बस स्टैण्ड गोपेश्वर तक कैंडल मार्च कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही सम्मान प्राप्त/सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित समाज/जिले की महान हस्तियों के माध्यम से केन्द्र तथा राज्य सरकार तक पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देने का कार्यक्रम भी तय किये गये। आगामी 01 मई, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली हेतु संसद घेराव हेतु जनपद से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिला संरक्षक डा0 बी0एस0 रावत, प्रो0 डी एस नेगी, जिला महासचिव  सतीश कुमार, जिला महिला मोर्चा की संरक्षक लक्ष्मी नेगी,  मंजू पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष (महिला)  मीनाक्षी सती, जिला उपाध्यक्ष (पु0)  मोहन सिंह राणा, ब्लाक अध्यक्ष दशोली  अजीत सिंह नेगी, राजकीय शिक्षक संगठन दशोली के महा सचिव  वासुदेव सिंह झिंक्वांण, जिला सचिव  बलवीर सिंह रावत, जिला संगठन सचिव  गजेन्द्र सिंह फरस्वान, जिला प्रचार मंत्री,  राज किशोर सिंह नेगी तथा मीडिया प्रभारी अजय कपरवान ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन जिला महासचिव श्री सतीश कुमार ने किया।

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share