250 टायरों से भरे ट्रक के अपने गंतव्य पर नहीं पहुँचने के सम्बन्ध में कोतवाली रूद्रपुर में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उधम सिंह पुलिस द्वारा करीब 800 सीसीटीवी कैमरों व 04 राज्यों में दबिश देने के बाद अभियुक्त तसब्बर अली के जोया स्थित गोदाम से चोरी किये गये टायर बरामद किये व चोरी किये गये ट्रक को बरामद कर चालक अमीर आलम परिचालक शाने आलम को गिरफ्तार किया गया ।