मांगे नहीं मानी गयी तो दस लाख कर्मचारी करेंगे संसद का घेराव
जनगणमन.लाईव
मांगे नहीं मानी गयी तो दस लाख कर्मचारी करेंगे संसद का घेराव
विधायक सांसदों के घर पर होगा घंटी बजाओ आंदोलन
ओल्ड पेंशन लागू किये जाने की मांग को ले कर आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आव्हान पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत जनपद भर से कर्मचारी जिलामुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे और मंदिर मार्ग से जलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई
आंदोलनरत संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की यदि जल्द ही उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया जाता और पुरानी पेंशन बहाली नहीं की जाती तो कर्मचारी एक मत हो कर सरकार की एन पी एस योजना का पुरजोर विरोध जारी रखेगी
उन्होंने कहा की जल्द ही विधायकों और सांसदों के घर पर घंटी बजाओ कार्यक्रम चलाया जायेगा व दस लाख कर्मचारी सांसद का घेराव करेंगे
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के के डिमरी ने कहा की उनकी सरकार से एक सूत्रीय मांग है उनकी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। सरकार का ये मत है न्यू पेंशन स्कीम अच्छी है तो उनकी राय है कि विधायक सांसद न्यू पेंशन स्कीम को खुद पर लागू करें और हम कार्मिको को जिसे सरकार गैर फायदेमंद बता रही हैं उसी गैर फायदेमंद पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दे