स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इतिहास संकलन गोष्टी का आयोजन नगर पालिका परिषद सभागार गोपेश्वर में किया गया जिस में नगर गोपेश्वर में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानीयों के परिजनों एवं विकासखण्ड दशोली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती डा० स्वाति नेगी प्रभारी प्राचार्य राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा पासवान, अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर जिला संघचालक राजेन्द्रप्रसाद पंत, माननीय नगर संघचालक जयन्ती प्रसाद जोशी , जिला प्रचारक राहुल जी राजकीय स्नात्तकोत्तर महा विधालय इतिहास विभाग के प्राध्यापक शिव चन्द रावत जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों द्वारा अपने घर से एक-एक मुट्ठी कार्यक्रम में निर्मित कलश में एकत्र किया गया जिस में प्रत्येक कार्यक्रम में एकत्रित मिट्टी को एक कलश में एकत्रित कर जिले में भेजी जायेगी और जिले से एकत्रित कर विभाग में भेजी जायेगी उसके पश्चात विभागों से एकत्रित कर प्रान्त में भेजी जायेगी और फिर प्रान्तों से केन्द्र स्तर तक इस मिट्टी को भेजा जायेगा जहाँ इस मिट्टी का प्रयोग किसी स्मारक में किया जायेगा साथ ही इन महापुरोषों के नामों का संकलन कर इतिहास और स्मारकों में इन स्वाधीनता सैनानीयों के नामों को अंकित किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिव चन्द सिंह रावत प्राध्यापक इतिहास विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा इतिहास में स्वाधीनता सेनानियों के बारे में और उनके योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी और इतिहास के महत्व और इस गोष्ठी का इतिहास संकलन में योगदान को बताया गया साथ ही इतिहास संकलन में प्रत्येक व्यक्ति किस प्रकार सहयोग कर सकता है और इसका इतिहास पर प्रभाव के बारे में बताया गया।
इसके प्रश्चात उपस्थित स्वाधीनता सेनानीयों द्वारा अपने पूर्वजों को नमन करते हुए
स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया और अपने पूर्वजों जिनके वे आश्रित है के बारे में
उनको नमन करते हुए बताया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम जिला संयोजक माननीय जयन्ती जोशी द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया और कार्यक्रम की महत्ता को सभी उपस्थित लोगों के सम्मुख रख गया साथ ही सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक चमोली राष्ट्रीय स्वयंसेवम संघ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्वाधीनता सैनानियों के आश्रितों का स्वागत करते हुए बताया गया कि इतिहास संकलन विमर्श गोष्ठी का उद्देश्य उन सभी स्वाधीनता सैनानियों को इतिहास में स्थान दिलाना है जिनका नाम किन्ही कारणों से इतिहास में अंकित नहीं हो पाया है। साथ ही हमारे सभी स्वाधीतना सैनानियों को वह सम्मान दिलाना है जिसके वे हकदार है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा पाशवान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपेश्वर द्वारा गोपीनाथ भगवान को नमन करते हुए सभी उपस्थित स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया और विस्तार से चमोली जिले के लोगों द्वारा स्वाधीनता आन्दोलन में दिये गयं योगदान एवं संघर्ष पर चर्चा की गयी उनके द्वारा उन सेनानियों को नमन किया गया साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके योगदान के लिए याद किया जाना चाहिए और जिन लोगों का नाम भूलवश या अन्य कारणों से छुटगया है उन्हें उचित स्थान मिलने की बात कही।
विद्यालय द्वारा गापानाथ भगवान का नमन करत हुए उपस्थित सभा स्वाधानता सैनानियों के आश्रितों का अभिवादन कर सबको प्रणाम किया गया और कहा गया कि अ लोग इतिहास संकलन में अपनी अपनी और से इतिहास को संकलित करने में सहयोग और जिसको जो जानकारी है उसको साझा करें और इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को संम्बोधित किया
क्रर्यक्रम का समापन करते हुए माननीय जिला संघचालक श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद प द्वारा गोष्ठी का के उद्देश्य को बताते हुए कहा गया कि इस गोष्ठी के माध्यम से उन जाने अंजाने स्वाधीनता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके द्वारा किये गये निस्वार्थ बलिदान व त्याग को याद किये जाने का मध्यम है आज की पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के वास्तविक इतिहास को हमेशा याद रखें उसका ये एक प्रयास है