जिज्ञासाओं के समाधान का पर्व है गुरुपूर्णिमा अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर गुरू ले जाते हैं: मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी

 जिज्ञासाओं के समाधान का पर्व है गुरुपूर्णिमा  अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर गुरू ले जाते हैं: मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी

 

जिज्ञासाओं के समाधान का पर्व है गुरुपूर्णिमा

अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर गुरू ले जाते हैं: मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी

जोशीमठ

अलग अलग संस्कृतियों, परम्पराओं को मानने वाले भारत बर्ष को ज्ञानोपदेश से मार्गदर्शन करने और विश्वगुरु बनाने वाले हमारे गुरु हैं । गुरू हमें अज्ञान रूपी अन्धकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। बिना गुरु के जीवन मूल्यहीन है । यह बात ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने ज्योतिर्मठ परिसर में आयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ही।

गुरु परम्परानुसार तोटकाचार्य गुफा, शंकराचार्य पीठ, ज्योतिर्मठ में आयोजित कार्यक्रम के तहत गुरुव्यास मण्डल की पूजा के साथ ही परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के पादुकापूजन किया गया । यह अनुष्ठान आचार्य वाणीविलास डिमरी ने सम्पन्न कराया ।
व्यास मण्डल की पूजा के बाद मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने बताया की इस चातुर्मास्य व्रत में प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से शंकराचार्य जी महाराज के प्रवचन का Live प्रसारण किया जाएगा । साथ ही अगले 3 मास तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे । पूजा के बाद उपस्थित भक्तों ने प्रसाद प्राप्त कर गुरुचरणों में भेंट समर्पित किया ।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी,रामदयाल मैदुली , जानकीप्रसाद बहुगुणा , अनिल डिमरी , नन्दादत्त सिलोडी , परशुराम खण्डूडी , महिमानन्द उनियाल, समीर डिमरी, अमित सती , सतीशचन्द्र डिमरी , शुभम रावत , वैभव सकलानी, सुरेन्द्र दीक्षित, देवेश्वरी शाह , गीता देवी, सरिता उनियाल, ऊषा उनियाल, रमा उनियाल, अरुण ओझा, अभिषेक बहुगुणा , प्रवीण नौटियाल आदि उपस्थित रहे ।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share