हेलंग‌ मारवाडी बायपास निर्माण को रोकने की मांग को ले कर बद्रीनाथ विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

 हेलंग‌ मारवाडी बायपास निर्माण को रोकने की मांग को ले कर बद्रीनाथ विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

जनगणमन‌.लाईव

देहरादून

हेलंग‌ मारवाडी बायपास निर्माण को रोकने की मांग को ले कर बद्रीनाथ विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

उन्होंने पत्र में कहा की आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन नगरी तथा सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण नगर जोशीमठ को अलग-थलग करने की मंशा से बनाये जा रहे हेलंग मारवाडी वाईपास मार्ग के निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगनी चाहिए ।

जोशीमठ नगर वर्तमान में आपदा के दंश से पीडित है.

आपदा के कारण यहां के निवासियों का आर्थिक तौर पर व्यापक नुकसान हुआ है। जोशीमठ नगर आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान की तपस्थली होने के कारण हजारों वर्षों से सनातन धर्म की हृदय स्थली रहा है. इस नगर का अपना आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व है, पूर्व में कत्यूरी वश के राजाओं की राजधानी होने के कारण इस नगर का व्यापक राजनीतिक महत्व भी रहा है. यह नगर सीमान्त नगर क्षेत्र होने के कारण इसका अपना प्रवल सामरिक महत्व भी है। सदियों से बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब, विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी व हिमक्रिडा स्थल औली का भी मुख्य पड़ाव भी जोशीमठ नगर रहा है. जोशीमठ नगर से 13 किमी पहले से प्रस्तावित हेलग मारवाडी बाईपास मार्ग उपरोक्त लिखित विशेषताओं और महत्व को अलग-थलग करेगा, साथ ही आपदा से पीडित नगर को बहुत बडी आर्थिक क्षति पहुंचेगी तथा सदियों से बसे बसाये आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक पर्यटन नगरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।

जोशीमठ नगर में यात्रा / यातायात को सुव्यस्थित बनाये जाने की दृष्टि से नगर के मुख्य मोटर मार्गों जैसे 1 राष्ट्रीय राजमार्ग टी. सी. पी. मुख्य बाजार से मारवाडी पुल तक, 2- ओली रोड टी.सी.पी से गैस गोदाम तक (मलारी बार्डर राष्ट्रीय राजमार्ग) 3- जोशीमठ तिराहे से नृसिंह मन्दिर पेटोलपम्प तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व चौडीकरण करके यातायात को सुगम व जाम रहित यात्रा संचालित की जा सकती है, साथ ही बार्डर पर आने जाने के लिए सेन्य प्रायोजन के लिए भी सुगम होगी।

  • विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भंडारी ने आग्रह करते हुये लिखा आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक पर्यटन नगरी की उपरोक्त परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए हेलंग मारवाडी बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य पर यथाशीघ्र रोक लगाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित कीजियेगा ।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share