चमोली से चरस लाकर कांवड़ के दौरान बेचने का था प्लान
शादी के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने को अपनाया नशा तस्करी का रास्ता
देहरादून
चमोली के रहने वाले देहरादून डीबीएस कॉलेज के छात्र को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चमोली से चरस लाकर कांवड़ मेले में सप्लाई करने के लिये लाया था। पुलिस के मुताबिक बरामद की गई चरस की कीमत दस लाख रुपये है। डीबीएस कॉलेज का छात्र है । चरस के साथ पकड़ा गया व्यक्ति इससे पहले भी देहरादून के ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों को नशा सप्लाई कर चुका है।
पुलिस के मुतबिक आरोपी बलदेव ने बताया कि वह देहरादून के डीबीएस कालेज का छात्र है। उसकी सगाई हो चुकी है। शादी के खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। एक साथी के साथ मिलकर चमोली के भेंटा, उर्गम और जोशीमठ क्षेत्रों से चरस जमा की। कांवड़ मेले में बेचने की योजना बनाई चरस चमोली से देहरादून सरस्वती विहार स्थित कमरे में लेकर आया था। कांवड़ में चरस की काफी मांग होती है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जानकारी मिली थी कुछ बड़े तस्कर चमोली के जोशीमठ से चरस लाकर कांवड़ मेले में सप्लाई करने वाले हैं। पुलिस से बचने के लिए ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिए व्हाट्सप कॉल का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर कुंदन राम व उनकी टीम ने बलदेव सिंह पंवार पुत्र अभय सिंह पंवार निवासी भेंटा उर्गम तहसील जोशीमठ चमोली को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत दस लाख रुपये बताई है। अल्टो कार को सीज कर है एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।