बुलंदशहर पहुंचे कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कामन सिविल कोड पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा यूसीसी पीएम का चुनावी शिगूफा है। विपक्ष की एकता से ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी का शिगूफा छेड़ा गया है ।मंहगाई, बेरोजगारी, कुपोषण और अमीर गरीब के बीच खाई पाटने के अलावा महिला उत्पीड़न में अब देश की तुलना अफ्रीकी देशों से होने लगी है,चीन देश की जमीन कब्ज़ा रहा है, इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए डरे हुए पीएम ने यूसीसी का शिगूफा छोड़ा है।यूसीसी को लेकर कई राज्य कई संघ आशंकित हैं और ये चिंताएं खड़ी करने वाला है। ससीबीआई की कार्रवाई पर भी रावत का छलका दर्द, बोले साढ़े तीन साल सब कुछ ठीक रहा मगर जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहे हैं सीबीआई मुझपर पर दो जगह मुकदमा डालने की कोशिश कर रही है।लेकिन सरकार की कार्रवाई से विपक्ष घबराएगा नहीं सब एकजुट हैं।न तेजस्वी घबरायेगे और न हरीश रावत ही घबराएगा।
उन्होने राहुल कहा गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरा मानस बदल गया है,और विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ेगा जनता बदलाव चाह रही है।राहुल गांधी करोड़ों लोगों की उम्मीद हैं।