नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी सीता दहल (69) का निधन हो गया। बुधवार सुबह नेपाल के समयानुसार 8:33 बजे उन्होंने नारविक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी का बुधवार (12 जुलाई) को निधन हो गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से बीमारी चल रही नेपाली पीएम की पत्नी सीता दहल की हार्टअटैक से निधन हुआ। पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था।
उनके प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा ने बताया कि बुधवार को सीता की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीता दहल के निधन पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री प्रचंड और उनकी पत्नी सीता की तीन बेटियां और एक बेटा था। उनकी बड़ी बेटी ज्ञानू दाहाल और बेटे प्रकाश दाहाल का निधन हो चुका है। सीता के परिवार में प्रधानमंत्री प्रचंड और दो बेटियां, रेनू और गंगा हैं। रेनू दाहाल वर्तमान में भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी की मेयर हैं। सीता का अंतिम संस्कार काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के आर्यघाट पर किया जाएगा।