चमोली में बड़ा हादसा नमामि गंगे के तहत चमोली अलक नंदा तट पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 15 की मौत पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व तीन होमगार्ड की भी हादसे में गयी जान

जनगणमन.लाईव
दुखद घटना
चमोली अलकनंदा नदी के तट पर स्थित नमामि गंगे ए टी पी परियोजना पर करंट फैलने से 15 लोगों दुखद मौत साथ घायल
घटना के अनुसार मंगल वार की रात को प्लांट में कार्यरत एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी थी इसकी जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को लगी
मृत व्यक्ति को के पंचनामा के लिये पुलिस के व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंचनामे की कार्यवाही के दौरान अचानक फिर करंट फैल गया और एक के बाद एक 15 लोग इसकी चपेट में आ गये घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे घटना में पुलिस के एक एस आई व तीन होमगार्ड के जवानों की भी मृत्यु हो गयी
23 लोगों को घटना स्थल से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया चार घायलों को हैलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है ।
इस पूरे हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है व मृतकों के परिजनों को शोक संतप्तना व्यक्त की साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिये निर्देशक भी दिये है घटना की जांच के आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिये है
घायलों व मृतकों के परिजनों से मिलने गोपेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी सांत्वना प्रदान की
गोपेश्वर अस्पताल में स्थानीय लोगों व मृतकों के परिजनों की काफी भीड़ मौजूद हैं