उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चमोली जनपद के लिए आयोजित 10 दिवसीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 25 विषय विशेषज्ञों के माध्यम से पर्यटन के विभिन्न पहलुओ व चमोली जनपद की पर्यटन विशेषताओ पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2 दिनों तक हेरिटेज वॉक एवं नेचर वॉक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में फील्ड स्टडी के दौरान स्पाट टीचिंग भी कराई गई। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराए जाने के अभिनव प्रयास हेतु उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की सराहना की। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रशिक्षण प्रारूप के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए इस प्रशिक्षण की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला ।
उन्होंने चमोली जनपद में पर्यटक गाइड की भूमिका एवं संभावना पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सांस्कृतिक पर्यटन एवं चमोली जनपद की भौगोलिक विशेषताओं को सामने रखा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपयोगिता और उनके अनुभव को भी साझा किया गया। समापन समारोह में गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कांत पुरोहित इंजीनियर महेश डोभाल सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को सभी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें आगामी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल बहुगुणा द्वारा किया गया व श्री राकेश कोठारी द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षण में विशेष सहयोग दिया गया। कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक डॉ अरविंद भट्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों सहित प्रतिभागियों सहित अतिथियों का धन्यवाद दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर सर्वेश उनियाल ने प्रतिभागियों सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।