स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कार्यक्रम मे पत्रकारिता व समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां हुयी सम्मानित

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर। स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( SUWJ ) की चमोली इकाई की ओर से शुक्रवार को बिरही में पर्यावरण संरक्षण व तीर्थाटन में मीडिया की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जनपद सम्मेलन में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। बदरीनाथ वन प्रभाग के बिरही में ​स्थित सभागार में हुई गोष्ठी में मुख्य अति​थि जिला​धिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने छिपे पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। मीडिया पर्यटन स्थलों की खूबियों का प्रचार-प्रसार करें। जिससे घुमंतु पर्यटक इन स्थल का सैर-सपाटा कर सके। पहाड़ में चार धाम यात्रा ही तीर्थाटन नहीं है। यहां कई अन्य सुरम्य बुग्याल और देवस्थल हैं, जहां तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। चमोली जनपद का एट्रो विलेज बैनीताल आज देश-दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है।

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि चमोली जनपद चारों ओर से तीर्थाटन व पर्यटन स्थलों से ​घिरा हुआ है। उन्होंने प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिए आगे आने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सीपीबी पर्यावरण विकास समिति के न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि चमोली जनपद चिपको आंदोलन की धरती है। यहां आज भी लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति ललक है। उन्होंने समिति की ओर से किए गए वि​भिन्न क्रियाकलापों के बारे में बताया।

इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेष भार्गव, प्रांतीय अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष प्रमोद सेमवाल, महामंत्री कृष्ण  कुमार सेमवाल सहित वि​भिन्न प्रांतों से पहुंचे मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में
बीकेटीसी अध्यक्ष समेत कई ह​स्तियां हुई सम्मानित।
गोपेश्वर। एस यू डब्लू जे  चमोली इकाई की ओर से कई ह​स्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बदरी-केदार की तीर्थयात्रा को व्यव​स्थित रुप देने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, गोविंदघाट गुरुद्वारे के

वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट, क्रांति भट्ट, पुष्कर सिंह नेगी और व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोला पुरोहित को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

 

सामाजिक सेवा के लिये सरदार सेवा सिंह जी को  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेमवाल व राजा तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया समापन पर जिलाध्यक्ष प्रमोद सेमवाल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया व प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने सफल आयोजन के लिये एस यू डब्लू जे  चमोली इकाई को बधाई दी

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share