
जनगणमन.लाईव
चमोली
11 अक्टूबर 2023 को सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि हुई तय
शीतकाल के दौरान पौराणिक परंपरा का निर्माण करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के ट्रस्टियों ने धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की
यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने दी
20मई 2023 को खुले थे हमकुंड साहिब के कपाट
2लाख 27हजार श्रद्धालु टेक चुके है मत्था