स्कूली वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर समय समय पर चलेगा चैकिंग अभियान

 स्कूली वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर समय समय पर चलेगा चैकिंग अभियान

जनगणमन‌.लाईव

*स्कूली वाहन वाले अब नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी, चमोली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान*

 हल्दापानी गोपेश्वर के समीप स्कूली बस में घटित हुई घटना का पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक व सभी थाना प्रभारियों को ऐसे स्कूली वाहनों की चैकिंग कर निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित जारी किया गया था।

उसी क्रम मे यातायात निरीक्षक  प्रवीण आलोक द्वारा पीस पब्लिक स्कूल व क्राइस्ट एकेडमी में जाकर कल वाहन में सवार स्कूली बच्चों का कुशलक्षेम जाना व स्कूली बच्चों के परिवहन कार्य में लगे वाहनों में व्यवस्थाओं को परखा व प्रपत्रों (फिटनेस की तिथि, प्रदूषण आदि) की जांच की गयी। विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी दी कि मानकों पर खरा नहीं उतरने पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही यातायात निरीक्षक द्वारा चालक परिचालकों को जरुरी दिशा निर्देश देते हुए मानकों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया कहा कि स्कूल वाहन में वैध वाहनों का ही संचालन किया जाए। नियमानुसार इन वाहनों की समय समय पर जांच करायी जाए। स्कूली वाहन के समस्त प्रपत्र जिनमें मुख्य रुप से आरसी, चालक का लाइसेंस,इंश्योरेंस हो। साथ ही साथ सुरक्षा उपकरण,दमकल यंत्र,फर्स्ट एड बॉक्स आदि सामान होना चाहिए। दक्ष चालकों को ही स्कूल वाहन संचालन करने दिया जाए व चालक परिचालक का पूरा ब्यौरा स्कूल में होना चाहिए।


तदोपरांत यातायात निरीक्षक की कलाइयों पर स्कूल के नौनिहालों व शिक्षकों ने राखी बांधी व यातायात निरीक्षक द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी की रक्षा का भरोसा दिया।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share