लो० नि०वि० रुद्रप्रयाग कर रहा है गैर जिम्मेदाराना कार्य

जनगणमन/गढ़वाल ब्यूरो।
लो० नि०वि० रुद्रप्रयाग कर रहा है गैर जिम्मेदाराना कार्य, मयाली चौराहा से मलबे को उठा कर डाल रहा है मोटर मार्ग के मोड़ो पर।
सड़क मोड़ पर मलबे को डाल कर स्वयं विभाग दुर्घटना रोकने के बजाय, दुर्घटना को दे रहा न्यौता।
जखोली-लो नि वि रूद्रप्रयाग द्वारा मयाली -घनसाली मोटर मार्ग पर बरसात के दिनो मे आये मलबे को डालने के लिए अभी तक कोई ऐसा डम्पिंग जौन नही बनाया गया है, जहां पर कि मलबे को डाला जा सके। आलम यह कि विभाग द्वारा एक तरफ से मलबे को उठाया जा रहा है और दूसरी तरफ फिर से मलबे को एक जगह से उठाकर दूसरे स्थान मोटर मार्ग पर डाला जा रहा है।
इसका ताजा उदाहरण मयाली बाजार से दो किलोमीटर मीटर आगे स्थान जाखणी बैण्ड मे देखा जा सकता है, एक तरफ लो नि वि सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने का ढिंढोरा पीट रहा है वही दूसरी और विभाग स्वयं मलबे को सड़क पर डालकर अतिक्रमण कर रहा है।
ज्ञात हो कि मयाली बाजार चौराहा पर बरसात के कारण सारा मलबा ऊपर से आकर सड़क मार्ग पर जमा हो गया था लेकिन कुछ दिन पूर्व विभाग द्वारा कुछ मलबे को जेसीबी मशीन के द्वारा जाखणी बैण्ड सड़क पर डाल दिया गया, भले ही मयाली चौराहे पर अभी भी मलबे का भारी ढेर लगा हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा एक सड़क से उठा कर मलमे को दूसरे जगह सड़क के मोड़ वाली जगह पर डालना कहाँ का नियम है।
वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, जितेन्द्र बुटोला, राकेश बुटोला आदि लोगो का कहना है कि मोड़ो पर विभाग द्वारा इस प्रकार मलबे को डाले जाना खतरे से खाली नही है। मोड़ पर मलबे के ढेर लगाने से वाहनो को आने जाने मे भारी परेशानी होती है। यहाँ तक कि हर बार दुर्घटना की संम्भावना बनी रहती है मयाली से आगे जिन मोड़ो पर मलबाडाला जा रहा वहां पर पहली बार नही बल्कि सालो से लो नि वि द्वारा डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा जाखणी बैण्ड सहित उसके समीप जितने भी जगह मलबा डाला गया है यथाशीघ्र उसे हटाया जाय अन्यथा अगर कोई दुर्घटना घटेगी तो उसकी सारी जिम्मेदारी लो नि वि की होगी।