आकाशवाणी की ओर से भारत के प्रथम गांव माना में मेरी माटी मेरा देश कार्यकम का आयोजन, कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक डॉ वसुधा गुप्ता ने किया

 आकाशवाणी की ओर से भारत के प्रथम गांव माना में मेरी माटी मेरा देश कार्यकम का आयोजन, कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक डॉ वसुधा गुप्ता ने किया

जनगणमन‌.लाईव

चमोली/माना: आकाशवाणी की ओर से भारत के प्रथम गांव माना में मेरी माटी मेरा देश कार्यकम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक डॉ वसुधा गुप्ता द्वारा किया गया। देश की प्रथम गांव माना पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा पोंणा  नृत्य के साथ डायरेक्टर जनरल का भव्य स्वागत किया गया।साथ ही भोटिया जनजाति की परम्परा अनुसार स्थानीय जड़ी बूटियों से  निर्मित  नमकीन चाय (ज्या) परोस कर स्वागत किया गया
सरस्वती और अलकनंदा नदी के संगम स्थल पर आयोजित हो रहे, मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर जनरल डॉ गुप्ता और जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान संस्कृति विभाग की टीम ने स्वागत गान ओर जागर गायन की सुंदर प्रस्तुतियां दी।

आईटी बीपी के जाज बेंड की मधुर धुन ने सभी को मन मोहित किया।

देश के प्रथम गांव माणा जिस गांव को द्वितीय रक्षा पंक्ति भी कहा जाता है उस स्थान पर अपनी पवित्र माटी और उसके लिए प्रेम और जज्बे को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर समस्त ग्राम वासियों ने आकाशवाणी भारत सरकाए का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि माणा गांव हमारी पौराणिक संस्कृति से से भरपुर है, यहां धार्मिक और तीर्थाटन की अपार सम्भावनायें हैं, आकाशवाणी द्वारा जिस तरह से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया वह उस क्षेत्र की विकास और प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस दौरान महानिदेशक डॉ गुप्ता ने कार्यकम में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि माणा गांव में पहुंचते ही उन्हें ऐसा लगा कि वे अपने गांव में हैं, बहुत ही अपना महसूस किया। उन्होंने कहा कि हमे अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और लोगो को भी हम अपनी संस्कृति का अहसास करवाना होगा,
क्षेत्र को लेकर कोई भी अगर किसी तरह से नकारात्मक माहौल बनाता है तो हमे हमेशा उसका खंडन किया जाना अति आवश्यक है।
हमे अपने पारंपरिक वेश भूषा बोली भाषा को अपनी।धरोहर समझकर उसे आगे बढाने की आवश्यकता है।
आकाशवाणी की कोशिश रहेगी कि उत्तराखण्ड यहां के धार्मिक स्थल बोली भाषा को लेकर कार्यक्रम चलाया जाएगा और यहां की संस्कृति और सम्पदा सामर्थ्य को संजोने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर दीपक जोशी प्रोग्राम हेड मनोहर सिंह प्रोग्राम समन्वयक प्रमोद कुमार प्रोग्राम एक्सिक्यूटिव रश्मि कुकरेती उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी आईटीबीपी मेजर जेडी कुनियाल  पीडी आनंद भाकुनी,खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी डिप्टी सीएमओ उतरा पाल आदि मौजूद रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share