महिला आरक्षण बिल पेश होने पर जश्न का माहौल होली दिवाली एक साथ मनाई
चमोली,
महिला आरक्षण बिल
चमोली में महिलाओं ने मनाया जश्न,
होली और दिवाली एक साथ
प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
उत्तराखंड मे भी 23 सीटे महिलाओं को
केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओ में एक तिहाई आरक्षण देने वाले नारी शक्ति बंधन विधेयक को संसद में पेश किए जाने पर सीमांत जनपद चमोली में महिलाओं ने खुशी जताते हुए जश्न मनाया है l बिल को पेश किए जाने पर जगह-
जगह होली और दिवाली एक साथ मनाई गई l

संसद के पटल पर महिला आरक्षण बिल के आने के बाद से ही पूरे देश की महिलाओं सहित चमोली जनपद की महिलाओं मे भी उत्साह नजर आया l
सदन में जहां एक ओर महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही थी वहीं दूसरी और चमोली में महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महिलाओं द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की l गोष्ठी में भाजपा सहित विभिन्न दलों से आए महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया l महिलाओं द्वारा इस बिल को लाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस अवसर पर नगर पालिका गोपेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा की ये बिल पारित होने पर महिलाओं की आवाज और भी सशक्त रूप से संसद और विधानसभाओं में उठ सकेगी महिलाओं ने खुशी का इजहार कर लड्डू बांटते हुए एक-दूसरे पर रंग लगाया l गोष्ठी में कहा गया कि यह केंद्र सरकार का क्रांतिकारी कदम है l इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा l महिलाओं की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी l साथ ही महिलाओं के विकास के लिए बिल महत्वपूर्ण साबित होगा l इससे देश में महिलाएं राजनीतिक तौर पर और अधिक मजबूत होंगी l उत्तराखंड में भी 70 सीटों में 23 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी l
