जोशीमठ में व्यापार संघ का चुनाव संपन्न,नैन सिंह भंडारी भारी मतों से हुये विजयी

 जोशीमठ में व्यापार संघ का चुनाव संपन्न,नैन सिंह भंडारी भारी मतों से हुये विजयी

जनगणमन‌.लाईव

चमोली जोशीमठ में व्यापार संघ का चुनाव संपन्न,नैन सिंह भंडारी भारी मतों से हुये विजयी

अन्य पदों पर भी हुआ निर्वाचन, व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख नगर में निकाला विजय जुलसू-

जोशीमठ: रविवार को व्यापार संघ जोशीमठ की नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें नैन सिंह भंडारी अध्यक्ष और सौरभ राणा महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव में 616 में से 578 मत पड़े। अध्यक्ष पद पर नैन सिंह भंडारी को 320 जबकि अमित सती को 249 वोट मिले। नौ वोट निरस्त हुए। महामंत्री पद पर जयप्रकाश भट्ट को 180, मुकेश नौटियाल को 84 व सौरभ राणा को 299 वोट पड़े।

15 वोट निरस्त हुए । कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल शाह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव सुबह आठ बजे से चार बजे तक चला। उसके बाद मतगणना हुई। चुनाव के दौरान जोशीमठ के सभी व्यापरिक प्रतिष्ठान बंद रहे। विजेता प्रत्याशियों ने नगर में जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया। देर शाम तक भी नगर की सड़कों पर व्यापारियों ने अबीर गुलाल उड़ाकर आतिशबाजी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने व्यापारियों के हित में संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share