एन एस यू आई ने प्रवेश में न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने की रखी मांग

 एन एस यू आई ने प्रवेश में न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने की रखी मांग

जनगणमन‌.लाईव

अगस्त्यमुनि  एनएसयूआई छात्र संगठन अगस्त्यमुनि में छात्र नेता प्रमोद भलवान और शुभम कुंमाई के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलपति को दिया ज्ञापन
एन एस यू आई  छात्र संगठन के नेता प्रमोद भलवान ने स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम अंक प्रवेश की बाध्यता पर आपत्ति जताई है। प्रमोद भलवान ने कहा की जहां श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में वार्षिक प्रणाली भी लागू है और परीक्षा परिणाम इस प्रकार के आए हैं की 90% छात्र उस  क्राईटेरिया   के अंदर आ ही नही रहे हैं जो श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने   स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए रखा है।
साथ ही छात्र नेता शुभम कुंमाई का कहना है कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पी जी स्तर पर यहां से यूं जी करने वालो को अपने कैम्पस में वेटेज मिलना चाहिए क्योंकि महाविद्यालय में वार्षिक प्रणाली लागू है और अन्य विश्वविद्यालयों से सेमेस्टर के छात्र वहां की मेरिट में आसानी से आ जाते हैं और यहां के छात्र कम अंको के कारण पिछड़ जाते हैं।
साथ ही एन एस यू आई  छात्र संगठन ने यूं जी  द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है क्योंकि अब तृतीय सेमेस्टर के प्रवेश भी शुरु हो चुके हैं लेकीन अभी तक परीक्षा परिणाम का अतापता नही है तृतीय सेमेस्टर प्रवेश को लेकर महाविद्यालय असमंजस में हैं प्रभारी प्राचार्य ने कहा की तृतीय  सेमेस्टर के प्रवेश शुरू होंगे। विश्व विद्यालय आदेशो के अनुरूप होंगे, प्रचार्य ने कहा कि विश्व विद्यालय से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नही प्राप्त हुए हैं।। छात्र नेताओ ने श्रीदेव सुमन की हिलाहवाली पर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान छात्र नेता शुभम कंडारी, छात्र नेता रूपेश आर्य, नवल रावत,त्रिवेंद्र रावत , आयुष नेगी, ऋतिक रावत तनुज पुरोहित मोजूद रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share