हरिद्वार पुलिस ने किया महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

 हरिद्वार पुलिस ने किया महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

दिनांक 09.10.2023

एस एस पी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता ,कप्तान की मुस्तैदी से मोनीटरिंग से जल्द हुआ ब्लाइंड मर्डर से उठा पर्दा 

हत्या कांड के खुलासे को हरिद्वार पुलिस बनी थी वादी , झाड़ियों में मिले अज्ञात शव के साथ हुये अमानवीय व्यवहार का किया खुलासा 

केस सुलझाने के लिये एस एस पी ने बनायी थी सात टीमें 300 से अधिक सी सी टीवी कैमरे 500 से अधिक धर्मशाला/होटल ,800से अधिक रिक्शा व ई रिक्शा तक पहुंची थी तफ्तीश जब जा कर मिली सफलता 

हरिद्वार दिनांक 29/09/2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई सूचना के अनुसार हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र नरेंद्र सिंह रावत, SHO कोतवाली नगर भावना कंथोला, SSI रमेश कुमार सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या महिला को उसी के पहने कपड़े व नाड़े से गला घोंट कर मारा गया था। घटनास्थल के आसपास तलाश करते हुए महिला की शिनाख्त के प्रयास किये गये लेकिन घटनास्थल पर घटना के संबंध में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नही मिल पाया।

लीडर की भूमिका में दिखे एस एस पी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल  

महिला संबंधी घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत ऑफिसर्स को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देते हुए शव के शिनाख्त और घटनाक्रम के खुलासे के लिए 07 टीमें गठित कर मॉनिटरिंग की कमान स्वयं सम्भाली। सभी टीमों को दिए गए टॉस्क डिफरेन्ट और क्लीयर थे।

दिन रात की जा रही पुलिस की इस मेहनत से आखिरकार मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। महत्वपूर्ण सुराग पर आगे बढ़ते हुए पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर दिनांक 09.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन उर्फ सागर को रोड़ी बेल वाला के पास से दबोचा।

ये रही हत्या की वजह,

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतका अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। अभियुक्त को पत्नी का चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की और दिनाक 27.09.2023 को अभियुक्त ने अपनी पत्नी को भरोसे पर जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया। इस दौरान चीखने-चिल्लाने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए अभियुक्त ने मृतका के पहने कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्त वापस हर की पौड़ी गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी देकर बच्चों सहित घटना के दिन अपने गांव के लिए निकल गया। किसी को शक ना हो इसलिए अभियुक्त दिनाक 09.10.2023 को वापस हरिद्वार आ गया।

पुलिस टीम में एस एच ओ कोतवाली नगर भावना कैंथोला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी,
उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत (चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया), उपनिरीक्षक रघुबीर रावत (चौकी प्रभारी मायापुर), उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, कांस्टेबल निर्मल रांगड, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, कांस्टेबल सुनिल, कांस्टेबल राजेश सिमलटी, कांस्टेबल आनंद, कांस्टेबल मुकेश उनियाल शामिल रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share