सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए पीपलकोटी के गुरूवेंन्द्र नेगी को मिला सम्मान..
गढवाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा पीपलकोटी निवासी वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण पौड़ी के जिला प्रभारी गुरुवेंद्र नेगी को सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया। गुरूवेंन्द्र नेगी के अलावा विभिन्न लोगो को भी सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि गुरूवेंन्द्र नेगी विगत दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे वर्तमान में दैनिक जागरण पौडी जनपद के प्रभारी के रूप में विगत 10 सालो से सेवारत हैं। गुरूवेंन्द्र नेगी विगत 10 सालों से वे गढवाल कमिश्नरी पौडी में पत्रकारिता के जरिए आमजन की समस्याओं की आवाज बनें हुये हैं। इससे पहले वे अमर उजाला, दि संडे पोस्ट राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के गढवाल प्रभारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। बेहद सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी गुरूवेंन्द्र नेगी जमीन से जुड़े हुयें है। गढवाल कमिश्नरी में उन्होंने सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता को नयीं पहचान दिलाई है। पौडी जनपद ही नहीं बल्कि पूरे गढवाल की ज्वलंत मुद्दों और आमजन की समस्याओं को उन्होंने अपनी लेखनी के जरिए सामने रखा। बंड गौरव, समलौण सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित गुरूवेंन्द्र नेगी को विभिन्न मंचो पर भी सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।