गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने पर नन्द प्रयाग में विभिन्न कार्यक्रम नगरपंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने हरी झंडी दिखा कर रैली व जागरूकता कार्यक्रमों का किया शुभारंभ
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के उपलक्ष्य राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में में आयोजित किये जा ‘गंगा उत्सव’ कार्यक्रम के तहत जिला गंगा संरक्षण समिति, चमोली द्वारा अलकनंदा एवं नंदाकिनी के संगम पर स्थित नंदप्रयाग में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती हिमानी वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष, नंदप्रयाग द्वारा गंगा शपथ दिलाकर व जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके पश्चात जन जागरूकता रैली नंदप्रयाग बाजार होते हुए संगम तट तक गयी, जिस दौरान जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा नदियों की स्वच्छता के उदघोषों से जनमानस को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संगम तट पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में जिला गंगा समिति, नगर पंचायत, नंदप्रयाग व वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा एन. सी. सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत सांयकाल में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।