सीटू के बैनर तले भोजन माताएं अपनी मांगों को ले कर उतरी सड़कों पर

 सीटू के बैनर तले भोजन माताएं अपनी मांगों को ले कर  उतरी सड़कों पर

जनगणमन‌.लाईव 21 नवम्बर

सीटू के बैनर तले भोजन माता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजन माताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को दोहराया भोजनमाता कामगार यूनियन के सभी नौ विकास खंडों से भारी संख्या में भोजनमाताओ ने इसमे भागीदारी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला डाकघर गोपेश्वर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जलूस निकाला कर नारेबाजी की और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन जनसभा में तब्दील हो गया जिनमें ज्योति गौड़ , विजय डंगवाल,सुमन देवी उर्मिला नेगी, राजेश्वरी उषा अनीता सती,कमला देवी सुमंगला देवी, उषा रौतेला, गोपाल सिंह, सेन सिंह, भूपेंद्र सिंह, सीटू जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया।

ये रही प्रमुख मांगे –

1-भोजनमाताओं, को राज्य कर्मचारी घोषित करो। जब तक राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता उन्हें वैधानिक न्यूनत्तम बेतन 24,000/- प्रतिमाह और सामाजिक सुरक्षा देना सुनिश्चित करो।

2-भोजनमाताओं को हर माह मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा हर वर्ष वर्दी का

भुगतान व बोनस भुगतान दीपावली से पूर्व किया जाय।

3-भोजनमाताओं को हटाया जाना बन्द किया जाय। स्कूलों में छात्र संख्या कम होने पर अध्यापकों की तरह भोजनमाताओं को भी अन्यत्र विद्यालय में सबद्ध किया जाय।

4- विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा भोजनमाताओं के मानदेय में रूपया-5,000 की बढोत्तरी की घोषणा को अविलम्ब लागू किया जाय।

5-भोजनमाताओं को जून माह का मानदेय दिया जाय तथा सेवानिवृति पर दो लाख रूपया प्रोत्साहन राशि दी जाय।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share