चमोली के खिलाड़ी भी दिखायेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दम खम

 चमोली के खिलाड़ी भी दिखायेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दम खम

जनगणमन‌.लाईव 26 दिसंबर

एस०जी०एफ०आई० के तत्वाधान में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2022-23 में राज्य की टीम की ओर से ऐथलेटिक्स हाकी व बालीबाल में जनपद चमोली के विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं
खेल में राज्य की ओर से टीम कोच, मैनेजर व मुख्य मैनेजर भी खिलाड़ियों के साथ होंगे

प्रतियोगिताएं मध्यप्रदेश के ग्वालियर महाराष्ट्र के बल्लारपुर व तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली में आयोजित की जा रही है
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में खेल प्रतियोगिता को ले कर काफ़ी उत्साह है चमोली के हाकी टीम में उत्तराखंड की टीम से खेल रहे उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के खिलाड़ी राघव रावत व आदर्श सिंह का कहना है कि वो प्रतियोगिता के लिये काफी समय से तैयारियां कर रहे हैं व उनको पूरी उम्मीद है हाकी में प्रदेश की टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर मेंडल हासिल करेगी

जनपद से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सूची

1 – नेहा नेगी रा०बा०३०का० कक्षा 12 गोपेश्वर

2 – ईशा रा०३०का० कक्षा 11 बैरागना

3 – एथेलेटिक्स अण्डर-19 बालक/बालिक सपन रा०३०का० रोहिड़ा कक्षा 12

4 -नीलम ज०३०का० बुगा नैणी कक्षा 12

5- टेमी रा०इ०का० ढुंग्री मैकोट कक्षा 9

6- दीपक कुमार रा०इ०का० देवाल

7 -आदर्श चन्द 11पै०ख० इ०का० सलूड डुंग्रा

8-­राघव रावत

हॉकी अण्डर-14 बालक उ०प० स्कूल गोपेश्वर कक्षा 9

9 -आदर्श सिह उ०प० स्कूल गोपेश्वर कक्षा 9

10-अदिति डिमरी उ०प०स्कूल गोपेश्वर 10

वॉलीबाल अण्डर-17 बालिका

11 आईशा

रा०क० उ०मा०वि० नैग्वाड़ कक्षा 10

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share