नगर कांग्रेस कमेटी – जोशीमठ ने जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को उनके पद से हटाये जाने को राज्य सरकार की दमनकारी नीति एवं अपने बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को हटाये जाने पर नटराज चौराहे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं सरकार का पुतला दहन कर , करके अपना रोष जताया, वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार का कृत्य किया गया जबकि दो-दो डीएम व कमिश्नर ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट देकर निर्दोष करार दिया गया था, प्रदर्शनकारियों में इस मौके पर देवेश्वरी शाह (प्रदेश महामंत्री) शैलेन्द्र पंवार निर्वतमान अध्यक्ष नगरपालिका जोशीमठ रंजन मिलंगवाल जिला कार्डिनेटर, करन सिंह रावत, महेन्द्र दयाल, श् मालती मानी चित्रा मिलंगवाल, बुद्धि सिंह पंवार, महेन्द्र नम्बूरी महामंत्री – जोशीमठ, लक्ष्मन पुगेला सहित दर्जनो कांग्रेसी मौजूद रहे