आपदा व संकट में होमगार्ड तक पहुंचा सकेंगे एप के माध्यम से सूचना जीवन रक्षक साबित होगा ऐप
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना,के द्वारा शुरू की गयी द्रुत एप किसी भी आपातकालीन स्थिति हेतु बनाया गया है, प्रभारी जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स चमोली दीपक कुमार भट्ट ने बताया द्रुत होमगार्ड्स एप किसी भी आकस्मिक दुर्घटना जैसे सड़क दुर्घटना, भूस्खलन, आगजनी या कोई भी अन्य घटना होने पर आम जनमानस के पास यदि अपने मोबाइल में द्रुत एप डाउनलोड हो तो तत्काल एप्लिकेशन के अन्दर जाकर सैंड / पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी तीन होमगार्ड्स के पास सूचना पहुंचेगी और होमगार्ड्स जवानों द्वारा प्रथम रिस्पोन्डर के रूप में घटना स्थल पर सहायता हेतु प्रतिक्रिया दी जायेगी। इस एप्लिकेशन को प्रथम चरण में होमगार्ड्स विभाग द्वारा जनपद के समस्त 383 होमगार्ड्स का रिस्पोन्डर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा दूसरे चरण में आम जनमानस को जानकारी देते हुए पूरे उत्तराखण्ड में वर्तमान तक लगभग 02 लाख से भी अधिक रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके है और आगे भी रजिस्ट्रेशन जारी है, यह एप जिस उद्देश्य से बनाया गया है जल्द ही आम जनमानस के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह से कार्य करना शुरू करेगा