त्रिजुगीनारायण में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति करवायेगी विवाह आयोजन

 त्रिजुगीनारायण में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति करवायेगी विवाह आयोजन

जनगणमन‌.लाईव ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान के बाद अब शिव- पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप विकसित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश व दुनिया लोगों से अपील की थी वे यहां शादी समारोह के लिये आये व वैडिंग डेस्टीनेशन के रूप में उत्तराखंड की विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाय इसी कड़ी में बीकेटीसी से अनुमति के बाद त्रिजुगीनारायण में विवाह आयोजन किये जा सकेंगे . अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. इसके लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति नियमावली तैयार करने में जुट गई है. रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से 13 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव-पार्वती की विवाह स्थली है. देव विवाह के साक्षात प्रमाण यहां मौजूद हैं, मान्यता है कि शिव पार्वती के विवाह के समय प्रज्वलित अग्नि आज भी यहां प्रज्वलित है ,
त्रिजुगीनारायण का मंदिर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन है. अब बीकेटीसी इस देव विवाह स्थली को वेडिंग डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने जा रही है. यहां, अब  विवाह आयोजन के लिए इच्छुक लोगों को श्रीबदीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अनुमति लेनी होगी. अनुमति के लिए उन्हें आवेदन करना होगा, जिसमें विवाह के इच्छुक लोगों का आधार कार्ड, फोटो पहचानपत्र सहित अन्य दस्तावेज भी देने  होंगे. इसके बाद, समिति आवेदन पत्र के आधार पर सभी दस्तावेजों की जांच कर स्वीकृति प्रदान करेगी. मंदिर समिति विवाह आयोजन को लेकर नियमावली बनाने में जुट गई है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट व ईमेल आईडी तैयार की जा रही हैं.हालांकि, अभी इच्छुक विवाह के लिए यहां ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए समिति ने केदारनाथ मंदिर के कार्याधिकारी को  नोडल और त्रियुगीनारायण मंदिर के प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है.

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share