उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच नई द्वारा साहित्य सम्मान 2023 से नवाजे गये डा दर्शन नेगी
गौर तलब है डा दर्शन नेगी जो की पी जी कालेज गोपेश्वर में इंग्लिश के अध्यापन के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुये है ।
अंग्रेजी हिन्दी साहित्य के साथ साथ वे गढ़वाली भाषा बोली के संवर्धन को ले कर भी सोशल मीडिया में गढ़वाली औंखाण सिरीज़ चला रहे हैं जिसे काफी सराहा जा रहा है
इस पुरस्कार के मिलने पर उन्होंने क्या कहा जानते हैं उन्हीं के अपने शब्दो मे
*साहित्य सम्मान २०२३*
गढ़वाली औखाणो का माध्यम से गढ़वाली मातृभाषा आंदोलन चलोण का वास्ता मैंते “उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच, नई दिल्ली” द्वारा प्रदत्त “साहित्य सम्मान २०२३” से सम्मानित होणो कु सौभाग्य प्राप्त ह्वे।*
*यु सम्मान मेरु नी ची बल्कि आप जन ज्ञानवान, ऊर्जावान अर मातृभाषा का लाडवान सुणदरो कु ची, मां कु ची, मातृभूमि कु ची अर मातृभाषा कु ची।*
*सम्मान देंण वाली संस्था अर वैका संयोजक प्रथम गढ़वाली पजलकार आदरणीय श्री जगमोहन रावत जगमोरा जी कु भी भोत भोत धन्यवाद ची।*