महिला मोर्चा ने लखपति दीदी कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं के उत्थान के लिये जताया प्रधानमंत्री का आभार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वाल लोक सभा प्रभारी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटने का किया आव्हान
अनेक महिलाओं ने धामा बीजेपी का दामन
गोपेश्वर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से लखपति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाए जिन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है व सरकार के लखपति दीदी योजना का लाभ मिला है वो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुयी व इन योजनाओं को महिलाओं के स्वाबलंबन में महत्वपूर्ण बताया
उन्होंने कहा महिलाओं के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं केन्द्र और राज्य सरकार चला रही है महिला मोर्चा इन योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है जिससे महिलाओं किसी पर निर्भर ना हो कर स्वयंम ही आत्मनिर्भर बनें इस दौरान महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए निर्धन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने की प्रक्रिया के बारे में बताया। भाजपा कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला ने महिला शक्ति को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जनपद की अनेक महिलाओं ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की जिनमें प्रीति नेगी, जयंती देवी, रश्मि देवी ,रेखा, आशा पंवार ,काजल भंडारी, शोभा रावत ,आशा नेगी आदि महिलाएं शामिल हुयी
महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, महामंत्री कुलदीप वर्मा, ज्योति मैठाणी, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा मौजूद रहे।