आम चुनावों की रणभेरी बजी, आदर्श आचार संहिता की हुई घोषणा
16 मार्च जनगणमन.लाईव
केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है इसी के साथ देशभर में आज से 18वीं लोकसभा आम चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर भी दी गयी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे जिसमें प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान, द्वितीय चरण में मतदान 26 अप्रैल को, तृतीय चरण में मतदान 7 मई को, चौथे चरण में मतदान 13 मई को, पांचवें चरण में मतदान 20 मई को, छठे चरण में मतदान 25 मई को, सातवां और अंतिम चरण में मतदामलन 1 जून को होगा, मतगणना 4 जून हो होगी। लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों की विधानसभा के चुनाव आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, सिक्कीम के चुनावों और 26 राज्यों में रिक्त विधानसभा सदस्यों के लिए उपचुनाव के तारीखों का एलान भी हो गया है।