राष्ट्रीय कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे भौतिकी के कम लागत वाले प्रयोग

जनगणमन‌.लाईव

राष्ट्रीय कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे भौतिकी के कम लागत वाले प्रयोग*

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन वाटर राकेट लांच कर किया गया।इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान के कम लागत वाले प्रयोगों को बड़े आसान तरीकों से समझा। राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पौढ़ी के वैज्ञानिक डॉ.बी.एस.तिवारी ने भौतिकी के नियमों को आसानी से समझाकर भौतिक विज्ञान विषय और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा की। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर से आए आमंत्रित वक्ता डॉ.विनोद रावत ने भौतिकी के प्रयोगों में होने वाली त्रुटियों को सुधारने पर विशेष बल दिया। उन्होंने वर्नियर,केलिपर,स्क्रू गेज वोल्ट मीटर आदि के प्रयोगों व गणना का छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से आमंत्रित वक्ता डॉ.संजीव किमोठी ने बेसिक्स ऑफ वाटर रोकेट फिजिक्स के सिद्धांत, कार्य एवं उनके प्रयोगों के विषय में व्याख्यान दिया। क्रीड़ा मैदान में विद्यार्थियों को डॉ.किमोठी द्वारा वाटर राकेट लांच करके दिखाया गया जो इस राष्ट्रीय कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रहा।इसके उपरान्त कार्यशाला संयोजक डॉ.सुभाष चन्द्र पोखरियाल,डॉ.संजीव किमोठी, डॉ.विनोद रावत द्वारा समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।अन्त में कार्यशाला संयोजक भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.सुभाष चन्द्र पोखरियाल ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।कार्यशाला में एमपीएचआईसी, जीपीपी रामनगर,ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर,जीआईसी छोई, मदर्स ग्लोरी रामनगर,सेंट जोसेफ पीरूमदारा के इन्टरमीडिएट के विद्यार्थियों सहित रामनगर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में डॉ.प्रकाश सिंह बिष्ट,डॉ.प्रमोद कुमार पाण्डे,डॉ.मनोज कुमार नैलवाल,एस.एस.मेहरा व आकाश लाल मौजूद रहे।कृष्ण पाल,जितेन्द्र उप्रेती, प्रियंका,किरन,मीना,वैशाली, दीपिका,आशा आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यशाला में लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।*

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share