युवा कांग्रेस के पद पर फिर से सूर्या पुरोहित

 युवा कांग्रेस के पद पर फिर से सूर्या पुरोहित

जनगणमन‌.लाईव गोपेश्वर

युवा कांग्रेस के पद पर एक बार फिर से सूर्या पुरोहित की ताजपोशी होने पर यूथ कांग्रेस में खुशी और जश्न का माहोल है ।

 यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में उन्होंने ये जिम्मेदारी सौंपी गयी है

यूथ कांग्रेस के पद पर एक बार फिर से सूर्या पुरोहित के आने पर इसे उन्होंने कांग्रेस के लिये तन मन धन से काम कर रहे युवाओं की जीत बताया है

धन्यवाद देना चाहता हूँ अपने सभी चाहने वालों को,जिन्होंने मेरे बुरे समय में मेरा भरपूर साथ दिया
मैं सूर्य पुरोहित आप सभी लोगों का बहुत आभारी हूँ और दोबारा से अपने कार्य को और सरलता और सहजता से करने की कोशिश करूँगा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मिली जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन करने को आतुर हूँ,दोस्तों 9 महीने और 8 दिन तक मुझे पदमुक्त किया गया था।
हां इस दौरान मैंने कपड़े जरुर बदले पर पार्टी नहीं बदली।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि चंद पैसों और पद के लिए तो मैं बिल्कुल भी नहीं बिकुंगा‌ ।
हम कल भी कांग्रेस की विचार धारा के लिये लड़े थे और आगे भी लड़ते रहेंगे,

धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ समस्त शीर्ष नेतृत्व का जिन्होनें सच्चाई समझी कि कौन पार्टी को तोड़ रहा है और किसने पाटी॔ को जोड़ने का कार्य किया है

अपनी फेस बुक पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिये इशारों इशारों में हाल ही में कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुये नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा अब लोगों को असल और नकल की पहचान हो गयी है
वो सदैव पार्टी और संगठन के लिये समर्पित थे और आगे भी युवाओं के साथ मिलकर मजबूती के साथ खड़े रहेंगे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share