कन्या पूजन से सभी बाधाएं होती है दूर

कन्या पूजन से सभी बाधाएं होती है दूर – शंकराचार्य
ज्योतिर्मठ में हो रहा है एक हजार कन्याओं का पूजन कार्यक्रम
जोशीमठ 16 अप्रैल (जनगणमन.लाईव ) चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जहां देश के कोने कोने में भगवती की उपासनाएं हो रही हैं। वहीं चमोली जिले के जोशीमठ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज द्वारा विगत वर्षों से आरम्भ हुई *नवरात्रि महामहोत्सव* के क्रम में वर्ष भर के चारो नवरात्रि में देवी की बृहद् उपासनाएं होती हैं । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक हजार कन्याओं की पूजा का आयोजन किया गया है।
अष्टमी से इस कार्यक्रम को आरम्भ किया गया है । इसी के तहत लगभग दो सौ से अधिक कन्याओं की पूजा की गई ।
-
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य हाल में और अनेक अन्य स्थानों पर पूजा करके सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।