तुंगनाथ घाटी के परकंडी त्यूंग गांव में 45 सालों बाद भव्य धार्मिक आयोजन

तुंगनाथ घाटी के त्यूंग गांव में 45 वर्षो बाद महारूद्र यज्ञ व शिव पुराण कथा का आयोजन होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में बदल गया है कथा श्रवण के लिये आस पास के गांवों से भी लोग पहुंच रहे हैं एवम् भक्ति रस का आनंद लें रहे हैं कथा का आयोजन 10 नवम्बर से 18 नवम्बर तक किया जायेगा व्यास पीठ पर आचार्य बृजमोहन सेमवाल कथा का वाचन कर रहे हैं व 21 अन्य ब्राह्मण भी इस पूरे अनुष्ठान मे क्षेत्र वासियों की मंगल कामना के लिये जप तप में लगे हैं

तुंगनाथ घाटी के ग्रामसभा परकंडी के त्यूंग गांव स्थित तुंगेश्वर महादेव मंदिर में 45 वर्षों बाद नौ दिवसीय श्री महा रुद्रयज्ञ एवं महा शिवपुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है।

यह आयोजन 10 नवम्बर से 18 नवम्बर तक चलेगा। आचार्य बृजमोहन सेमवाल व्यासपीठ पर विराजमान हैं, जबकि 21 ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु आहुतियाँ दी जा रही हैं।
आयोजन में भंडारे एवम् रहने की व्यवस्था भी की जा रही है व कुंतलों फूलों की मालाये भी क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार बनायी जा रही है
सभी लोग इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर श्रद्धा भाव से जुटे हुए हैं

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share