उत्तराखण्डविद्वत सभा के संरक्षक बने तंत्र कुल के संस्थापक आचार्य राजेश बैंजवाल
उत्तराखण्डविद्वत सभा की एक बैठक जिसमें आचार्य विजेन्द्र मंमगाई व पूर्व महा सचिव दिनेश भट्ट जी व अन्य उपस्थित विद्वानों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया की आचार्य राजेश बैंजवाल को संरक्षक नियुक्त किया जाये
जिसका सभी उपस्थित विद्वानों ने ने समर्थन किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्माधिकारी ज्योतिषपीठ शंकराचार्य डा रमेशचन्द्र पाण्डेय जी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृतशिक्षा उत्तराखण्ड डा चण्डीप्रसाद घिल्डियाल जी थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्डविद्वत सभा महासचिव आचार्य अजय डबराल जी द्वारा किया गया।
संरक्षक बनने पर तंत्र कुल के संस्थापक आचार्य राजेश बैंजवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए साधुवाद व्यक्त किया