आचार संहिता के बीच चमोली पुलिस ने एक लाख अड़तीस हजार रूपये जप्त किये आठ सौ सोलह के विरुद्ध कार्यवाही
गोपेश्वर 7 अप्रैल (जनगणमन.लाईव) आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुये एस पी चमोली सर्वेश पंवार ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रो मे चेकिंग करने और कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। अब तक जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे आचार संहिता लागू होने के दिन से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाहियाँ जारी है।इन कार्यवाहियों मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 795 अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी 15 व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया है। सक्रिय रूप से अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये तीन व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
पांच लाख सत्तर हजार रू0 की 594 लीटर अवैध शराब भी बरामद की जा चुकी है ।
1,38,500/- रू0 की अवैध धनराशि इस कार्यवाही के दौरान बरामद हुयी है । साथ ही
217200 रू की 7.24 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 अभियुक्तों को भीगिरफ्तार किया जा चुका है।