आपदा प्रबन्धन एक्ट में प्रोजेक्ट मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

 आपदा प्रबन्धन एक्ट में प्रोजेक्ट मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

जनगणमन‌.लाईव

चमोली: आपदा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने को लेकर कई गयी  लापरवाही व  एनएच आईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र गौड़ के खिलाप थाना चमोली ने डीएम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है

­

थाना अध्चयक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को सुबह 6 बजे पीपलकोटी के पास मलबा आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया था जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में राहगीर सड़क खुलने का इंतजार करने लगे, पुलिस और प्रशासन द्वारा निर्माणदायी संस्था को सूचित किया गया  लेकिन एकेजी की ओर से मामले को अनदेखा किया गया जाम में फंसे लोगों का  पुलिस और प्रशासन को भी गुस्सा ओर विरोध भी झेलना पड़ा, 5घण्टे तक अनुरोध  करने पर भी  जब मशीन नही पहुची तो तहसील चमोली प्रशासन द्वारा मशीन की व्यवस्था की गई

और सड़क से मलबा हटाया गया, जिसके बाद मार्ग सुचारु हो पाया। इससे पूर्व भी एनएच पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं  लोगों की  शिकायतें रही हैं  कई लोगो की जान भी गई हैं और कई घायल हुए हैं। एन एच पर इस तरह की लापरवाही के दोषी लोगो पर कार्य वहीं को उचित ठहराते हुए लापरवाह लोगों के लिये अच्छा सबक बताया है

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share