चमोली पुलिस ने 681 ग्राम अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार

जन गण मन लाईव
अवैध नशे पर चमोली पुलिस का फिर प्रहार, 681 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।*
नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार चमोली पुलिस की कार्यवाही जारी है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु एस पी प्रमेन्द्र डोवाल द्वारा निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर व एसओजी चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 27/11/2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान *लीसा बैण्ड गोपेश्वर* के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिससे पूछताछ की गयी तो हडबड़ा सा गया, जिसकी चैकिंग की गयी तो उस व्यक्ति के कब्जे से 681 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग रू0 30,000 (तीस हजार रूपये) आंकी जा रही है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0- 35/2022, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्तः-* कृष्णा रावत उर्फ कृष्णकान्त रावत पुत्र धीर सिंह निवासी शिवाजी वार्ड सुभाषनगर थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र-26 वर्ष।
*बरामद मालः-* 681 ग्राम अवैध चरस। कीमत लगभग रू0 30,000 (तीस हजार रूपये)
*पुलिस टीमः-*
1. पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह
2. उपनिरीक्षक संजीव चौहान ( थाना गोपेश्वर)
3. का0 विकास जुयाल ( थाना गोपेश्वर)
4. का0 यतेन्द्र सिंह (एसओजी)
5. का0 धर्मेन्द्र (एस0ओ0जी0)