नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपेश्वर 31 मार्च जनगणमन‌.लाईव

 उप शिक्षा अधिकारी चमोली एवं परिजनों द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर नाबालिग से छेड़छाड़ की रिपोर्ट  दर्ज कराई गई  जिसमें बताया गया कि शिक्षक, *निशार अहमद सिद्दकी पुत्र इक़बाल अहमद निवासी ग्राम झंगोर हरमनी पो0ओ0 नारायणबगड़ थाना थराली जनपद चमोली उम्र 48 वर्ष* द्वारा स्कूल में पड़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दिनांक 07 मार्च, 18 मार्च व 21 मार्च 2024 को छेड़छाड़ की गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर में अभियुक्त निशार अहमद सिद्दकी उपरोक्त के विरूद्ध *मु0अ0सं0-10/2024, धारा- 354 (क)भादवि व 9/10 पोक्सो एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक, सर्वेश पांवर के आदेशा पर  प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ  राकेश भट्ट के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, गठित पुलिस टीम द्वारा छान बीन  करते हुए सी0आई0यू0 यूनिट चमोली एवं सर्विलांस सेल की टेक्निकल टीम की मदद से उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त निशार अहमद सिद्दकी को आज दिनांक को कोठियालसैण चमोली से गिरफ्तार किया गया।

­गिरफ्तार करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ  राकेश चंद्र भट्ट व 0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ संजय सिंह नेगीउ 0नि0 पूनम खत्री का 0 हरीश कांडपाल  का0 नरेंद्र सिंह का 0 राजेन्द्र सिंह (सी0आई0यू0 चमोली) का 0 आशुतोष तिवारी (सी0आई0यू0 चमोली) शामिल रहे

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share