बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसने में एक होटल मालिक/संचालक गिरफ्तार

 बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसने में एक होटल मालिक/संचालक गिरफ्तार

­जनगणमन.लाईव

पोखरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम हेतु चेकिंग टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा थाना पोखरी में होटल/ढाबे की चेकिंग के दौरान *अभियुक्त सुधीर रावत निवासी पोखरी थाना पोखरी उम्र 35 वर्ष* को अपने होटल में बिना किसी लाइसेंस/वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया उपरोक्त संबंध में थाना पोखरी पर 06/23 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम सुधीर में अभियोग पंजीकृत किया गया है

*बरामदगी*

(1) शराब पिलाने संबंधी सामान शराब की बोतल, पानी की बोतल, गिलास आदि

*नाम पता अभियुक्त*
(1) सुधीर रावत पुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी पोखरी थाना पोखरी उम्र 35 वर्ष

*पुलिस टीम*
(1) उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी
(2) कॉन्स्टेबल विक्रम

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share