कर्णप्रयाग पुलिस को सफलता चरस व शराब के तस्कर गिरफ्त में

 कर्णप्रयाग पुलिस को सफलता चरस व शराब के तस्कर गिरफ्त में

जनगणमन‌.लाईव

चमोली पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता

*कर्णप्रयाग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

*852 ग्राम अवैध चरस व 58 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद*

नशे के अवैध कारोबार पर चमोली पुलिस ने लगातार सख्त रुख अपना रखा है , नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा  जनपद मे “नशामुक्त चमोली” अभियान चला रखा है।  नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने तथा अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने, तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी पुलिस के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है

 

 

इसी कड़ी में  पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित सैनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा कर्णप्रयाग व गौचर क्षेत्र में चैंकिग के दौरान बाजार चौकी कर्णप्रयाग के पास से *रविन्द्र कुमार पुत्र  पन्ना राम निवासी ग्राम रामपुर तहसील व थाना थराली जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष* के कब्जे से 852 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग 85,000/-(पचासी हजार रूपये) बरामद की गयी।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 44/23 धारा 8/20 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ।
बरामद माल की कीमत- रु0 85,000/-

*नाम पता अभियुक्त-* रविन्द्र कुमार पुत्र श्री पन्ना राम निवासी ग्राम रामपुर तहसील व थाना थराली जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष ।

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत (कोतवाली कर्णप्रयाग)
2- अ0उ0नि0 ललित मोहन (कोतवाली कर्णप्रयाग)
3- हे0कां0 आशाराम
4- कां0 नितिन विष्ट
5- कां0 राकेश रड़वाल
6- कां0 चालक सोबन
7- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी)

कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा  मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त *मान सिंह पुत्र श्री खिलाफ सिंह निवासी नैल खनसर पो0 नैल थाना गैरसैंण जिला चमोली उम्र-32 वर्ष* को चटवापीपल के पास से 58 पव्वे (SOULMATE WHISKY) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई चौकी प्रभारी गौचर
2- हे0कां0 दीवान सिंह

 

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share