चोरी का खुलासा स्थानीय लोगों ने जताया पुलिस का आभार

 चोरी का खुलासा स्थानीय लोगों ने जताया पुलिस का आभार

जनगणमन‌.लाईव

दून पुलिस की गिरफ्त में आया अन्तर्राज्जीय चिमटी गैंग।

चोरी की बडी वारदात को अंजाम देने आये गैंग के 03 सदस्यों को रायपुर पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये 12,लाख /-रूपये कीमत के सोने के आभूषण हुये बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल को किया सीज।

अभियुक्तो द्वारा दिनाँक 13.05.2023 को सौडा सरोली व दिनांक 21.06.2023 को बालावाला नथुवावाला में दिया था चोरी की घटना को अंजाम।जनपद हरिद्वार सहित 04 बडी चोरियों का दून पुलिस ने किया खुलासा ।गैंग के सदस्यों पर चोरी के 12 मुकदमे है दर्ज ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1️⃣- फौजी नाथ उर्फ चिमटी नाथ पुत्र श्री कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र-28 वर्ष

2️⃣- विक्की पुत्र श्री अमरनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 35 वर्ष

3️⃣- कान्ता पुत्र मौसमनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 20 वर्ष

🔷बरामद माल का विवरण🔷

1- एक गुलबन्द
2- एक जोडी पोंछी
3- दो नथ पीली
4- एक जोडी कान के झूमके
5- दो अंगुठी
6- एक मांग टीका
7- एक गले का हार
8- दो चैन पीली
9- दो मंगलसूत्र प
10- एक जोडी कान के टाप्स
11- एक लैदर का बैग
12- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UK08AZ-6742
13- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UK06AR-5448
14- चोरी हेतु प्रयोग किये गये पेचकस, सरिया व टार्च

⭐️मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी⭐️

1- श्री सर्वेश पंवार ,पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून
2- श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
3- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी रायपुर देहरादून

🔶पुलिस टीम🔶

श्री कुन्दन राम ,थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
1- श्री नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
2- उ0निरी0 श्री राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर देहरादून
3- उ0निरी0 श्री राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर देहरादून
4- उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार रायपुर देहरादून
5- उ0नि0 रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून
6- हे0का0 सन्तोष कुमार
7- हे0का0 दीपप्रकाश
8- हे0का0 प्रदीप सिंह
9- का0 सौरभ वालिया
10- का0 किशनपाल
11- का0 पंकज
12- का0 अरविन्द
13- म0का0 शोभा सेमवाल

🔶एसओजी टीम🔶

1-निरीक्षक मुकेश त्यागी
2-कानि0 ललित
3-कानि0 अमित
4-कानि0 किरन
5-कानि0 नरेन्द्र
6- कानि0 आशिष

चोरी के खुलासे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share