गोपेश्वर दुकानों मे हुयी चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की गयी नगदी के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोपेश्वर मुख्य बाजार में रात को दुकानों के शटर का ताला तोड कर चोरी की वारदातें से व्यापारियों में खासा रोष था घटना क्रम के अनुसार 2 फरवरी की रात को हुयी चोरी के सम्बन्ध में जब व्यापारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने शहर के सभी सी सी टी वी कैमरों को खंगालने शुरु कर दिये सी सी टीवी में मिली तस्वीरें के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी में प्रयुक्त औजार व नकदी बरामद की गई है
मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी चमोली रेखा यादव ने तुरंत मामले का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिये जिस पर प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लगे सी0सी0टी0वी कैमरो की गहनता से जांच की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर व सूत्रों के आधार पर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की क्षेत्र में इस प्रकार के अपराध करने वाले अभियुक्तों के सम्बन्ध में मालूमात करने के साथ ही सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम की सहायता ली गयी।
सी सी टी वी व संदिग्ध की फोटो के आधार पर उक्त चोरी की घटना में आरोपी अभियुक्त *अनुज उर्फ प्रदीप मैखुरी पुत्र स्वा लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी निवासी ग्राम मैखुरा थाना कर्ण प्रयाग जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष* का नाम सामने आया
शुक्रवार रात्रि को ही मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को घिघंराण रोड प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार किया गया जो कि फिर से चोरी की फिराक में जा रहा था। अभियुक्त के कब्जे से 17,310/-रू0 बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिये न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
अभियुक्त का नाम पता अभियुक्त*- अनुज उर्फ प्रदीप मैखुरी पुत्र स्व लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी निवासी ग्राम मैखुरा थाना कर्ण प्रयाग जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष।पंजीकृत अभियोग-* 03/24 धारा 380/457/411 भादवि। बरामद माल-* 17,310/-रू0 की नकदी।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0- 10/2021, धारा 379/411 भादवि।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुलदीप रावत (थानाध्यक्ष थाना गोपेश्वर) उ0नि0 सुमित बन्दूनी (थाना गोपेश्वर). उ0नि0 नवनीत भण्डारी (प्रभारी एस0ओ0जी0 चमोली) आरक्षी संजय सिंह (थाना गोपेश्वर) आरक्षी संतोष नेगी (थाना गोपेश्वर). आरक्षी चन्दन सिंह नागरकोटी (एस0ओ0जी0)आ रक्षी आशुतोष तिवारी (एस0ओ0जी0)आ रक्षी रविकान्त (एस0ओ0जी0) शामिल रहे