*पौड़ी पुलिस द्वारा कामकाजी महिलाओं को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के बारे में दी जा रही जानकारी*
*सरकारी/गैर सरकारी महिलाओं को एप में “गौरा शक्ति” की उपयोगिता बताते हुये Self Registration करने हेतु किया जा रहा प्रेरित*
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों द्वारा *सरकारी/गैर सरकारी महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप* की सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये गौरा शक्ति की उपयोगिता बताकर Self Registration करते हुये निम्न कार्यवाहियाँ की जा रही हैः-
महिलाओं और युवतियों को *उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करा कर* एप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुये *अपने मोबाईल से ही घर बैठे लाभ उठाने* हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध *गौरा शक्ति व 🆘 बटन* की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये *महिलाओं व युवतियों का गौरा शक्ति में Self Registration* कराया जा रहा है।
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/