स्वयं सहायता समूहों का 30 दिवसीय जूट बैग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

 स्वयं सहायता समूहों का 30 दिवसीय जूट बैग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर . स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोडने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद चमोली- गोपेश्वर द्वारा आज से 15 स्वयं सहायता समूहों के 30 सदस्यों को 30 दिवसीय जूट के थैले बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षण का उदघाटन नगर पालिका परिषद चमोली – गोपेश्वर के अध्यक्ष  पुष्पा पासवान द्वारा किया गया।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीटी  मिशन मैनेजर सुरेन्द्र पॅवार द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के 15 स्वयं सहायता समूहों के 30 सदस्यों को 30 दिवसीय बेसिक एवं डिजाईन युक्त जूट के थैले प्रिंटिंग सहित आधारित प्रशिक्षण जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी देहरादून के सहयोग दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष  पुष्पा पासवान द्वारा समूहों के सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया कि जूट के बैग बनाने से जहा  एक ओर महिलाओं को रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर  प्रतिबंधित  सिंगल उपयोग की प्लास्टिक की कैरी बैग के स्थान पर एक विकल्प भी तैयार होगा।

­इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी  सुधीर कुमार, विजय लक्ष्मी, सचिन कनयाल, दीवान सिंह, संदीप पटवाल और प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागी सुलोचना तिवाडी, मधु नेगी, नर्वदा रावत, दीपा मिश्रा, रंजना नेगी, लीला बडवाल सहित आदि मौजूद रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share