शिविरार्थियों ने सीखे जड़ी बूटी उत्पादन से स्वरोजगार करने व उद्यमिता के गुर

जनगणमन.लाईव 24 मार्च
शिविरार्थियों ने सीखे जड़ी बूटी उत्पादन से स्वरोजगार करने के गुर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर स्वयं सेवियों ने जड़ी-बूटी शोध संस्थान, मण्डल का शैक्षणिक भ्रमण किया।
संस्थान के प्रभारी निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने कहा कि जड़ी बूटी उत्पादन से स्वरोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को औषधीय पौधों, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों एवं जैव-विविधता के संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए।।
जड़ी बूटी शोध संस्थान के प्रभारी निदेशक सी पी कुनियाल जड़ी बूटी उत्पादन से स्वरोजगार के बारे बताते हुए
संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अरविन्द भंडारी ने औषधीय पौधों की महत्ता उनके वैज्ञानिक अध्ययन एवं व्यावसायिक उपयोग के बारे में जानकारी दी।
शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में
समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को धूम्रपान व तम्बाकू निषेध में बारे जानकारी की गई ।