आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात

 आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात

जनगणमन‌.लाईव

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार द्वारा आज दिनांक 19 जनवरी, 2023 को अवगत कराया गया है कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत निम्न आवश्यक कदम उठाये जा

 

रहे हैं
आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात की गई है। परिसर में पुलिस / ईण्टेलीजेन्स विभाग द्वारा स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त टीम द्वारा नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं तथा उक्त के आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी / लेखपाल परीक्षा – 2022 को 12 फरवरी, 2023 पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा -2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
 वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जाँच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है। आयोग द्वारा उक्त आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर समग्र विचारोपरान्त अग्रेतर निर्णय लिया जाएगा।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share