प्रेरणा कोचिंग सेंटर हेतु आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा

 प्रेरणा कोचिंग सेंटर हेतु आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा

जनगणमन‌.लाईव

गोपेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को जिला प्रशासन चमोली द्वारा संचालित निशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।

प्रेरणा कोचिंग संस्थान के नोडल अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन चमोली द्वारा सन 2019 से गोपेश्वर महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें आईएएस, पीसीएस, अधीनस्थ चयन आयोग, बैंकिंग एवं अन्य एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क कोचिंग कराई जाती है।

कोचिंग सेंटर के महाविद्यालय संयोजक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि सप्तम बैच हेतु आज आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए 250 छात्रों ने आवेदन किया जिसमें से 225 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए एवं नए बैच की कक्षाएं 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो एमके उनियाल, डॉ ममता असवाल, डॉ मनीष मिश्रा, राजेश चौहान, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share