एच एन बी मेडीकल विधि दीक्षांत समारोह में राजकिय नर्सिंग कालेज के नाम गोल्ड व सिल्वर मैडल , राज्यपाल द्वारा अंजली बर्तवाल को गोल्ड व रोजी कंडवाल को सिल्वर मैडल से नवाजा गया

 एच एन बी मेडीकल विधि दीक्षांत समारोह में राजकिय नर्सिंग कालेज के नाम गोल्ड व सिल्वर मैडल , राज्यपाल द्वारा अंजली बर्तवाल को गोल्ड व रोजी कंडवाल को सिल्वर मैडल से नवाजा गया

जन गण मन लाईव

एच एन बी मेडीकल विधि दीक्षांत समारोह में राजकिय नर्सिंग कालेज के नाम गोल्ड व सिल्वर मैडल , राज्यपाल द्वारा अंजली बर्तवाल को गोल्ड व रोजी कंडवाल को सिल्वर मैडल से नवाजा गया

एफआरआई के सभागार में समारोह का उद्घाटन राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इस साल कुल 1320 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 80 को गोल्डन, सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर (पठियालधार ) की छात्रोंओ ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के बूते अपने संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। प्रदेश के 41 सरकारी और निजी नर्सिंग कालेजों में आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा में इस कालेज की छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड ओर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है । लगातार दूसरी बार नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है ।

वर्ष 2022 बीएससी नर्सिंग फाइनल की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के 41 महाविद्यालयों में लगभग 500 छात्र छात्रएं परीक्षा में शामिल हुए। नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा अंजली बर्तवाल ने परीक्षा 83.7 % अंक हासिल कर प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, इस कॉलेज की छात्रा रोजी कंडवाल ने 82.3% अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 2021 में भी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा कविता ने प्रदेश भर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जनपद चमोली का नाम रोशन किया।
बोली प्राचार्य
राजकीय नर्सिंग कालेज पटियाल धार गोपेश्वर की प्राचार्य डॉ ममता ने अपने कालेज की छात्राओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया वर्तमान समय मे 174 छात्रा छात्राएं बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत हैं। शिक्षकों कमी के बावजद भी बच्चो की मेहनत का नतीजा है कि छात्र छात्राएं सर्वोच्च स्थान प्राप्तकर कॉलेज के साथ जनपद का नाम रोशन कर रहे है यह पल पूरे कॉलेज प्रबंधन के लिए गौरवांवित करने वाला क्षण है। राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार से वर्ष 2020 में पास आउट बच्चो में से 16 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नोरसेट परीक्षा में सफलता कर विभिन्न एम्स अस्पतालों में अपनी मेडिकल प्रतिभा की सेवा दे रहीं है। देश भर से लाखों नर्सेज NORSET परीक्षा में शामिल होते हैं ।
एमडीएमएस के गोल्ड मेडल विनर
डॉ. श्रद्धा हनीशलालन, डॉ. रुपाली गुप्ता, डॉ. ऐश्वर्या सिंघल, डॉ. प्रियेशी रावत, डॉ. विजय पांडे, डॉ. स्वाति पुंडीर, डॉ. विक्रम सिंह धपोला, डॉ. मो. अनस खान, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. प्रशांति ओली, डॉ. हिमानी दवर, डॉ. आस्था रावत।
एमएससी नर्सिंग के गोल्ड मेडल विजेता : अंकिता मौर्या, आराधना कुकरेती, रजनी अल्मिया, हरप्रीत कौर

किसी कोर्स में किसे मेडल
कोर्स- गोल्ड मेडल विजेता- सिल्वर मेडल विजेता
एमबीबीएस- श्रेया जोशी- मारिया तैय्यब
एमफिल- अंजलि रावत- गीता रानी
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग- ज्योति भनारी- गोल्डन
बीएससी नर्सिंग- अंजली बड़थ्वाल- रोजी
बीएससी एमएलटी- दिव्या पंत- अनुभा रावत
बीएससी ऑप्टोमेट्री- तान्या गुप्ता- विपुल त्यागी
बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी- मीनाक्षी थिंड- प्रियंका भट्ट
बीएमआरआईटी- भैरवी जोशी- अंजली सिंह

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share