राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं ने चलाया जन जागरूकता अभियान

 राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं ने चलाया जन जागरूकता अभियान

जनमनगण‌.लाईव‌ 11 जनवरी

कर्णप्रयाग  राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/छात्राओं द्वारा चलाया गया  जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्न्तगत राजकीय इण्टर कालेज लंगासू के छात्र/छात्रों द्वारा सात दिवसीय शिविर में लगातार स्वयं सेवियों द्वारा मद्यपान निषेद भ्रूण हत्या सडक सुरक्षा दहेज उत्पीडन से सम्बन्धित सामाजिक बुराईयों के प्रति जन जागरूकता रैली व साफ सफाई व जलसंरक्षण हेतु जनता के बीच जा कर स्वयं कार्य करके जनता को जागरूक  करने का प्रयास किया गया है। साथ ही देवालयों के सौन्दर्य कर्ण  का कार्य भी स्वयं सेवियों द्वार। किया गया है। यह कार्य कार्यक्रम अधिकारी पी० एस० राणा तथा टोलीनायक  वैभव सती कक्षा 11 कु० आरती कक्षा 11 व परिचाक प्रभात सिंह के देख रेख में सम्पादित की जा रही है। इस कार्य में ग्राम लंगासू तथा ग्राम चमाली‌  के लोगों के साथ-साथ लंगासू व्यापार संघ का विशेष सहयोग रहा है।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share